पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर क्षेत्र में एक घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब एक युवक ने अपने ससुर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इस घटना के आठ दिन बाद, रविवार को घायल वीर सिंह (60) ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी दामाद संदीप (32) को 19 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया था, जो वर्तमान में न्यायिक हिरासत में है। पुलिस ने शुरुआत में हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था, और अब इसमें हत्या की धारा भी जोड़ दी गई है।
पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया कि 16 अगस्त की सुबह करीब 6 बजे गाजीपुर थाने को घड़ौली एक्सटेंशन की राजवीर कॉलोनी से एक व्यक्ति पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की सूचना मिली। पीड़ित के बेटे बृजेश ने पुलिस को बताया कि उनके जीजा संदीप ने उनके पिता पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। गंभीर रूप से झुलसे वीर सिंह को तुरंत एलबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया। वहां रविवार को इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
वीर सिंह पेशे से ऑटो चालक थे। उनकी बेटी निशा की शादी आठ साल पहले संदीप के साथ हुई थी। शादी के कुछ महीनों बाद से ही संदीप शराब पीकर निशा के साथ मारपीट करने लगा था। 15 अगस्त को एक ताजा विवाद के बाद निशा अपने मायके चली आई थी। अगले दिन सुबह संदीप निशा के मायके पहुंचा और उसे अपने साथ ले जाने की कोशिश की। जब वीर सिंह ने इसका विरोध किया, तो संदीप ने उन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
संदीप की हिंसक प्रवृत्ति पहले भी सामने आ चुकी थी। एक सप्ताह पहले उसने अपने घर में गैस सिलेंडर की नॉब खोल दी थी और अपनी मां के साथ भी मारपीट की थी। वह गाजियाबाद के एक स्कूल में माली का काम करता था, लेकिन पिछले दस दिनों से काम पर नहीं गया था। 19 अगस्त को वह अपनी सैलरी लेने स्कूल पहुंचा, जहां स्कूल प्रशासन की सहायता से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।