महाराष्ट्र के सांगली जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं। जहां प्री-मेडिकल टेस्ट में काम नंबर आने पर एक प्रिंसिपल पिता ने अपनी बेटी को डंडो से बेहरहमी से पीटा, जिससे उसे गंभीर चोटें आई और उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। लेकिन उसकी इलाज के दौरान ही मौत हो गई। मृतका की पहचान साधना भोंसले के रूप में हुई हैं।
दरअसल, साधना प्री-मेडिकल टेस्ट, नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट या NEET की तैयारी कर रही थी और इसके लिए मॉक टेस्ट दे रही थी। परन्तु प्रैक्टिस टेस्ट में उसे कम नंबर मिले, जिससे उसके पिता, जो स्कूल टीचर हैं, वे नाराज हो गए। गुस्से में आकर पिता ने साधना को डंडे से बेहरहमी से पीटा। पिटाई की वजह से 12वीं की छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई और शुक्रवार को अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जिसके बाद साधना की मां ने 22 जून को पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने 24 जून को आरोपी पिता ने हिरासत में लिया। पूछताछ में पिता ने कथित तौर पर अपनी बेटी की पिटाई करने की बात स्वीकार कर लिया हैं। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया हैं। पकडे गए आरोपी की पहचान घोंडीराम भोसले के रूप में हुई हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी हैं।