उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक प्रेमी द्वारा ब्लैकमेलिंग और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी से तंग आकर बीए प्रथम वर्ष की एक छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया।
जानकारी के अनुसार, सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र की निवासी 19 वर्षीय युवती का अपने मोहल्ले के एक युवक, दीपक तिवारी, के साथ पिछले एक साल से प्रेम संबंध था। हाल ही में, लगभग एक महीने पहले, युवती के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी। इस बात की भनक लगते ही दीपक ने युवती पर मिलने का दबाव डालना शुरू कर दिया। युवती ने उससे दूरी बनाने की कोशिश की, लेकिन दीपक ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। उसने कहा कि अगर वह उससे नहीं मिली, तो वह उसके पास मौजूद अश्लील तस्वीरें और वीडियो उसके मंगेतर और परिवार वालों को भेज देगा।
बुधवार को भी दीपक ने युवती पर मिलने का दबाव बनाया। जब उसने इनकार किया, तो दीपक ने धमकी को अंजाम देते हुए अश्लील तस्वीरें और वीडियो युवती के मंगेतर, भाई और अन्य रिश्तेदारों को भेज दिए। शादी टूटने और सामाजिक बदनामी के डर से आहत युवती ने अपने दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। जब परिजन कमरे में पहुंचे, तो बेटी को फंदे पर लटका देख उनके होश उड़ गए। उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
युवती की मां और बहन ने बताया कि दीपक तिवारी न केवल उनकी बेटी को, बल्कि कई अन्य लड़कियों को भी अपने प्रेमजाल में फंसाकर ब्लैकमेल करता था। परिजनों ने पहले भी उसे समझाने की कोशिश की थी, लेकिन उसने उनकी बात नहीं मानी। सामाजिक लज्जा के डर से परिवार ने पहले इस मामले की शिकायत पुलिस में नहीं की थी।
युवती की मां की लिखित शिकायत पर पुलिस ने दीपक तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के आरोपों के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी दीपक अभी फरार है, और उसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।