पत्नी और प्रेमी के अवैध संबधो से तंग आकर पति ने उठाया खौफनाक कदम

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक बेहद ही दर्दनाक घटना सामने आई हैं। जहां एक एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी से तंग आकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। हालांकि मृतक युवक की बेटी की तहरीर पर महिला और उसके प्रेमी पर मुकदमा दर्ज कर दोनों को कथित तौर पर जेल भेज दिया गया हैं।

सूत्रों के अनुसार, यह पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां के रहने वाले मृतक युवक की पत्नी का एक दूसरे व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था, उसने महिला को अपने साथ रख लिया था। घटना से पहले मृतक युवक अपनी पत्नी को समझाता था, लेकिन वह समझने की बजाय अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट करती थी। क्योंकि मृतक अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता था तो वह उसे कुछ कहता नहीं था।

एक दिन महिला के प्रेमी का फोन कर कहता हैं कि ‘जा तेरी बीबी को रख लिया हूं, जो उखाड़ सकते हो उखाड़ लेना।’ यह बात मृतक युवक को नागवार गुजरी और उसने आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने मृतक युवक की बेटी की तहरीर पर महिला और उसके प्रेमी पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओ में केस दर्ज कर लिया हैं। साथ ही पत्नी गुड़िया और उसके प्रेमी गोपालदास को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। फिलहाल इस मामले की आगे की क़ानूनी प्रकिया जारी हैं।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment