दिल्ली के बाराखंबा थाना इलाके से आत्महत्या का एक चौकाने वाला मामला सामने आया हैं। जहां अकेलेपन की जिंदगी से तंग आकर एक युवक ने खुदखुशी कर ली। मृतक की पहचान 25 वर्षीय धीरज कंसल के रूप में हुई हैं, जो पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट था। यह घटना सोमवार की हैं। बता दें, राष्ट्रीय राजधानी में इस तरह से खुदकुशी करने का यह पहला मामला है।
सूत्रों के अनुसार, धीरज हरियाणा के करनाल का रहने वाला था। लेकिन उसका जीवन दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बीता था। धीरज के पिता की पहले ही मौत हो गई थी। जिसके बाद धीरज की माँ ने दूसरी शादी कर ली थी और धीरज का कोई भाई -बहन भी नहीं था। वह अकेला ही रहता था व गुड़गांव की एक निजी कंपनी में चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में कार्यरत था।
पुलिस को इस घटना की जानकारी एक पीसीआर कॉल के जरिए दी गई, जिसमे उन्हें बताया गया कि एक कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है और बदबू आ रही है। जिसके बाद पुलिस एफएसएल व दमकल की मदद से तीन प्रवेश द्वारों में से एक को तोड़कर अंदर पहुंची। जहां उन्होंने देखा धीरज हीलियम गैस के सिलिंडर से जुड़े पाइप को मुंह में डाले हुए बिस्तर पर पड़े थे। धीरज महिपालपुर के एक पीजी में रहते थे।
पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया तो उन्हें धीरज के दाहिने हाथ के नीचे से पुलिस ने अंग्रेजी में लिखा एक सुसाइड नोट बरामद किया। सुसाइड नोट में लिखा हुआ था कि मेरे लिए, मौत मेरे जीवन का सबसे खूबसूरत हिस्सा है। आत्महत्या करना बुरा नहीं है, क्योंकि मुझ पर किसी की जिम्मेदारी नहीं थी और मैं किसी से बहुत जुड़ा हुआ नहीं था, न ही कोई मुझसे था। मेरी मौत के बाद किसी को परेशान ना किया जाए। बताया जा रहा हैं कि धीरज ने आत्महत्या करने से पहले भी एक पोस्ट फेसबुक पर शेयर की थी। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि धीरज ने गाजियाबाद से गैस मंगवाई थी और इसके लिए 3500 रुपये दिए थे। डिलीवरी उसके घर पर ही हुई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं और आगे की जांच जारी हैं।