दिल्ली के रोहिणी में लगी भीषण आग, 40 से 50 झुगियां जलकर ख़ाक

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-18 के पास स्थित शाहबाद दौलतपुर इलाके में रविवार शाम भीषण आग लग गई, जिसमे कई झुग्गियां जलकर ख़ाक हो गई। सूचना पर दमकल विभाग की 10 गाड़ियां भेजी गई। बताया जा रहा हैं कि शाहबाद दौलतपुर इलाके में स्थित बंगाली बस्ती में लगभग 40 से 50 झुगियां आग की चपेट में आ गई।

सूत्रों के अनुसार, दिल्ली अगिनिशमन सेवा के अधिकारी ने बताया कि शाम करीब 7:01 बजे आग लगने की सूचना मिली। जिसके बाद दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर भेजी गई। कड़ी मशक़्क़त के बाद लगभग डेढ़ घंटे में यानी 8:30 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। दमकल विभाग की गाड़ियों के साथ -साथ 10 एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंची।

दिल्ली अग्निशमन सेवा, पुलिस और अन्य संबंधित अधिकारी अग्निशमन एवं राहत कार्यो की निगरानी के लिए मौके पर मौजूद हैं। हालांकि, आग पर काबू पा लिया गया हैं, लेकिन आग लगने के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया हैं। इस हादसे में अभी तक किसी के जनहानि होने की खबर सामने नहीं आई हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी हैं।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment