शादी का झांसा देकर महिला से सामूहिक बलात्कार, मां की शिकायत पर अब FIR दर्ज

बुराड़ी में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करने वाली युवती के साथ शादी का झांसा देकर कथित तौर पर दुष्कर्म और प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मां की शिकायत पर बुराड़ी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। शिकायतकर्ता महिला का आरोप है कि उनकी बेटी के दोस्त ने उसको शादी का झांसा देकर न सिर्फ बलात्कार किया बल्कि इतना प्रताड़ित किया कि उसकी कथित तौर पर मौत हो गई।

शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि बुराड़ी के एक शख्स से बेटी का प्रेम प्रसंग था और वह बेटी से अक्सर पैसे लेता रहता था। अक्टूबर 2021 में लड़के ने फोन कर कहा कि उसकी बेटी ने कुछ खा लिया है और परिवार के लोग पहुंचे तो तीसरी मंजिल के कमरे में बेटी की लाश थी। लड़के ने दबाव बनाया कि वह पुलिस में सिर्फ यही बताएं कि लड़की ने अपने ही घर में सुसाइड किया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और सबूतों की तलाश में जुटी है। परिवार का आरोप है कि लड़के ने उनकी बेटी को प्रताड़ित किया और उसकी हत्या कर दी। लड़के ने परिवार पर दबाव बनाया कि वे पुलिस को बताएं कि लड़की नेआत्महत्या किया है। मां की शिकायत पर बुराड़ी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है और मामले की जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस की जांच से ही पता चल पाएगा कि वास्तव में क्या हुआ था और आरोपियों पर क्या कार्रवाई होगी। फिलहाल इस मामले की जांच जारी हैं।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment