दिल्ली के यमुना विहार इलाके में स्थित एक जिम के बाहर कल शाम को अचानक गोलीबारी की घटना ने सनसनी फैला दी। थार कार में सवार होकर आए आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया और तुरंत फरार हो गए। सौभाग्य से किसी को भी गोली नहीं लगी। आरोप है कि गोली चलाने वाला मुख्य आरोपी एक बीजेपी नेता के परिवार से है, जिसका चाचा कभी एक जिले का अध्यक्ष रह चुका है और दो बार निगम पार्षद का पद भी संभाल चुका है।
भजनपुरा पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोमवार शाम को भजनपुरा पुलिस को यमुना विहार के न्यू फिट जिम के बाहर गोलीबारी की सूचना मिली। इस सूचना पर तुरंत एक्शन लेते हुए स्थानीय पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। जांच के दौरान पता चला कि एक युवक, जो बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष का भतीजा है, अपने साथियों के साथ थार कार में आया और जिम के बाहर गोलीबारी की। पुलिस ने घटनास्थल से एक खाली कारतूस बरामद किया है।
क्राइम और एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत इकट्ठे किए और बाद में संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी जब्त की है। बताया जा रहा है कि आरोपी और जिम संचालकों के बीच कुछ समय पहले विवाद हुआ था, जिसका बदला लेने के लिए आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया। मुख्य आरोपी बीजेपी के नवीन शाहदरा जिले के पूर्व अध्यक्ष मनोज त्यागी का भतीजा बताया जा रहा है, जो अगस्त 2022 से मई 2025 तक जिलाध्यक्ष रहे और इससे पहले 2007 से 2017 तक निगम पार्षद भी रहे। इस घटना ने राजनीतिक संरक्षण के आरोपों को फिर से हवा दे दी है। पीड़ित जिम संचालक इतने डरे हुए हैं कि उन्होंने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।