नोब्रोकर ऐप के जरिए ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पांच आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की साइबर थाना पुलिस टीम ने एक शातिर साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसमें पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ये आरोपी ठगी की रकम को नोब्रोकर ऐप के जरिए अलग-अलग अकाउंट में ट्रांसफर कर निकाल लेते थे। आरोपियों की पहचान मोहम्मद अहमद, कौशल कुमार, अतुल कुमार, सनी कुमार सिंह और एक महिला मुस्कान के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 स्मार्टफोन, एक सिम कार्ड, एक ब्रॉडबैंड, सात बैंक अकाउंट किट, 10 अलग-अलग फर्मों के स्टैम्प, एक पीओएस मशीन, सात क्यूआर कोड स्कैनर और एक निजी बैंक कर्मचारी का आईडी कार्ड बरामद किया है।

आरोपी मोहम्मद अहमद ने खुद को एक्सिस बैंक का कर्मचारी बताकर एक व्यक्ति को कॉल किया और उनके क्रेडिट कार्ड से 96 हजार रुपये की ठगी की। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि आरोपियों ने नोब्रोकर मर्चेट प्लेटफॉर्म के जरिए दो ट्रांजैक्शन किए थे, जिनमें 82,454 और 12,254 रुपये थे। ये रकम अलग-अलग बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की गई और फिर एटीएम बूथ से निकाली गई।

पुलिस ने मोहन गार्डन में छापा मारकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और बाद में गुप्त सूचना के आधार पर महिला और अन्य आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों ने बताया कि वे पहले से ही बैंक अकाउंट खोलने और फर्जी दस्तावेज बनाने में माहिर थे। अहमद मुख्य आरोपी है, जो पहले कॉल सेंटरों में काम कर चुका है और एक्सिस बैंक का कर्मचारी बनकर लोगों से क्रेडिट कार्ड की जानकारी और ओटीपी नंबर हासिल करता था। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment