पूर्वी दिल्ली के मंडावली क्षेत्र में गणेश पंडाल के पास एक युवक की चाकू मारकर हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझाने में सफलता हासिल की है। इस मामले में पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम निखिल बोरा उर्फ चुन्नू (24 वर्ष), प्रेम कुमार (20 वर्ष), अमन सैफी (22 वर्ष) और आफताब (24 वर्ष) हैं। ये सभी आसपास के इलाकों के निवासी हैं। पुलिस को इनके एक अन्य साथी, भुप्पी, की तलाश है, जो अभी फरार है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। मृतक की पहचान देर रात उत्तराखंड के अल्मोड़ा निवासी नरेंद्र (30 वर्ष) के रूप में हुई।
जानकारी के अनुसार, नरेंद्र नशे की हालत में गणेश पंडाल के पीछे मौजूद था। उसी समय पांचों आरोपी भी वहां मौजूद थे। नशे में धुत नरेंद्र ने निखिल बोरा से सिगरेट मांगी, जिसके बाद आरोपियों ने उसका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। इस बात से नाराज होकर नरेंद्र ने आरोपियों को भला-बुरा कहना शुरू किया। गुस्से में आकर आरोपियों ने पहले नरेंद्र की पिटाई की और फिर चाकू से कई वार कर उसकी हत्या कर दी।
पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि बुधवार रात को उनकी टीम को सूचना मिली कि वेस्ट विनोद नगर के राजेंद्र पार्क में गणेश पंडाल के पास एक युवक लहूलुहान हालत में पड़ा है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल को एलबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के लिए विशेष स्टाफ, एंटी-नारकोटिक्स स्क्वॉड और स्थानीय थाने की टीमें गठित की गईं।
जांच के दौरान पता चला कि नरेंद्र चार महीने पहले नौकरी की तलाश में दिल्ली आया था और मंडावली में किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस ने तकनीकी निगरानी और सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच को आगे बढ़ाया। इस आधार पर इंस्पेक्टर जितेंद्र मलिक की टीम ने गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी से अमन सैफी और आफताब को पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और अन्य आरोपियों—चुन्नू, प्रेम कुमार और भुप्पी—के नाम उजागर किए। दोनों ने बताया कि हत्या के बाद चुन्नू और प्रेम मोटरसाइकिल से उत्तराखंड की ओर भाग गए थे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हापुड़ से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में इस्तेमाल चाकू के साथ भुप्पी अभी भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में उत्तर प्रदेश और दिल्ली में छापेमारी कर रही है। दो विशेष टीमें इस काम में जुटी हुई हैं। फिलहाल इस मामले की जांच जारी हैं।