लखनऊ में एक महिला ने लगाए अपने मालिक पर गंभीर आरोप, चार आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार में एक महिला ने अपने मालिक संतोष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का आरोप है कि संतोष ने उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसके पति को भेज दिया और उसे तलाक देने के लिए दबाव बनाने लगा। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह 2019 से संतोष के घर काम कर रही थी और इस दौरान संतोष ने उसके साथ मारपीट की और उसका शोषण किया।

पीड़िता का कहना है कि संतोष ने उसकी कोर्ट मैरिज शिवम से करवाई थी, लेकिन इसके बावजूद उसे ससुराल नहीं जाने दिया और उसका सामान, नकदी और ज्वेलरी अपने पास रख ली। पीड़िता ने संतोष के खिलाफ गोमतीनगर विस्तार थाने में मुकदमा दर्ज कराया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने बताया कि वीडियो के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। यह घटना लखनऊ में महिलाओं के खिलाफ अपराध की बढ़ती घटनाओं को उजागर करती है, जिसमें हाल ही में एक अन्य घटना में एक युवती से सरेराह अभद्रता का मामला सामने आया था। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। फिलहाल इस मामले की जांच जारी हैं।

Kajal Prajapati
Author: Kajal Prajapati

Leave a Comment