खाटूश्याम दर्शन को जा रहे चार व्यापारी दोस्तों की कार हादसे का शिकार

गाज़ियाबाद। गाज़ियाबाद में सोमवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां नगर कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में रहने वाले चार व्यापारी मित्र खाटूश्याम मंदिर के दर्शन के लिए रवाना हुए। देर रात, जब उनकी कार दिल्ली-राजस्थान राजमार्ग पर हरियाणा के रेवाड़ी क्षेत्र में पहुंची, तभी एक केमिकल से भरा टैंकर हाइवे पर पलट गया। इस हादसे में श्रद्धालुओं की कार भी टैंकर की चपेट में आ गई।

टैंकर से रिस रहे केमिकल में अचानक आग भड़क उठी, जिससे कार में सवार चारों दोस्त—आशु, मोनू, ऋषि अरोड़ा और सुमित गोयल—गंभीर रूप से झुलस गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने आशु और मोनू को मृत घोषित कर दिया, जबकि ऋषि अरोड़ा और सुमित गोयल को गंभीर हालत में भर्ती किया गया।

मृतकों की पहचान गाजियाबाद के दिलशान गार्डन निवासी संजीव अग्रवाल (41) और पंचवटी निवासी अंशु मित्तल (40) के रूप में हुई। नगर कोतवाली के एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि दिल्ली-राजस्थान हाइवे पर हुए इस हादसे की जानकारी अभी तक पुलिस को पूरी तरह प्राप्त नहीं हुई है।

चारों व्यापारी सोमवार रात करीब 10:30 बजे तुराबनगर से खाटूश्याम दर्शन के लिए निकले थे। ये चारों मित्र तुराबनगर में एक-दूसरे के पड़ोस में अपनी-अपनी दुकानें चलाते थे। हादसे में शामिल किआ कार ऋषि अरोड़ा की थी, जिसे दिल्ली के रोहताश नगर निवासी सुमित गोयल चला रहे थे। पीछे की सीट पर नेहरू नगर के विनीत मित्तल उर्फ आशु और लोनी निवासी मोनू बैठे थे।

कार में आग लगते ही सुमित गोयल और ऋषि अरोड़ा किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन विनीत और मोनू कार की खिड़की न खोल पाने के कारण अंदर ही फंस गए और जिंदा जल गए। इस हादसे में विनीत मित्तल और मोनू की दर्दनाक मृत्यु हो गई।

मृतक विनीत मित्तल मेघा साड़ी सेंटर और मोनू श्रीराम हैंडलूम के मालिक थे। वहीं, सुमित गोयल न्यू जय दुर्गा साड़ी सेंटर और ऋषि अरोड़ा वेल्को शूज के नाम से अपने व्यवसाय चलाते थे। ऋषि अरोड़ा नेहरू नगर के पुराने घनश्याम होटल संचालक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। इस दुखद घटना के बाद तुराबनगर बाजार में आंशिक रूप से बंदी देखी गई।
Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment