दिल्ली में ट्रेन की एसी कोच में यात्रियों के बैग चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के चार बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो ट्रेन के एसी कोच में यात्रियों के बैग चुराने में माहिर था। इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान अमित कुमार, करन कुमार, गौरव और पुनीत महतो के रूप में हुई है। ये सभी बिहार के बेगुसराय और वैशाली के रहने वाले हैं और दिल्ली में चोरी करने आते थे।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वे ट्रेन के एसी कोच में सफर करते थे और तड़के जब लोग गहरी नींद में होते थे, तब बैग चुरा लेते थे। वे सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए काले और नीले बैग ही चोरी करते थे। चोरी के बाद वे रेलवे स्टेशन के पीछे वाले गेट से निकलकर पास के होटल पहुंचते थे और खुद को कपड़ा कारोबारी बताकर होटल वालों को गुमराह करते थे।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 16 बैग बरामद किए हैं और दावा किया है कि ये आरोपी 100 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन और 47 हजार रुपये नकद भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि चौथे आरोपी पुनीत के खिलाफ बिहार, राजस्थान और दिल्ली समेत कई राज्यों में इसी तरह के मामले दर्ज हैं।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अपनी चोरी की रकम को दिल्ली के बॉर्डर एरिया में कमरा किराए पर लेकर छिपा दिया था और बाद में कीमती सामान निकालने के बाद बैग बेच दिया जाता था। फिलहाल पुलिस ने चारो को गिरफ्तार कर लिया हैं।

Kajal Prajapati
Author: Kajal Prajapati

Leave a Comment