एक भाई का मुख्य फ़र्ज़ अपनी बहन की सुरक्षा का वादा करना और उसे हर मुश्किल से बचाने का संकल्प लेना है और इसी का एक जीता-जगता मामला मध्यप्रदेश से सामने आया हैं। जहां एक भाई ने अपनी बहन पर भद्दे कमेंट करने पर मनचले युवक को मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात में हैरानी की बात यह रही कि आरोपी ने वही चाकू इस्तेमाल किया, जिससे उसकी बहन ने कुछ दिनों पहले अपने जन्मदिन का केक काटा था। हालांकि, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। पकडे गए आरोपी की पहचान 21 वर्षीय अभिषेक टिंगा के रूप में हुई हैं।
पुलिस के अनुसार, मृतक युवक अनिल करोसिया आरोपी युवक के बहन के संपर्क में था। अनिल उसे लालच देता था की अगर वह उससे शादी कर लेगी तो वो उसे सोने-चांदी के जवारात में तौल देगा। लेकिन एक तरफ़ा प्यार की बात जब युवती ने अपने भाई अभिषेक को बताई तो वह गुस्से से आग-बबूला हो गया और यह बात उसे नागवार गुजरी। जिसके बाद उसने अपने साथियो के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।
योजना के मुताबिक, अभिषेक ने ऑनलाइन पहले पांच चाकी मंगवाए, इसके बाद रेकी की गई। आरोपियों ने अनिल का पीछा करना शुरू कर दिया। इसी बीच अभिषेक को जानकारी मिली की अनिल मंडी में बैठा शराब पी रहा हैं। जिसके बाद अभिषेक ने अपने दोस्तों के साथ कृषि उपज मंडी में अनिल को घेर लिया और उस पर चाक़ू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस पूछताछ में आरोपी अभिषेक ने कहा कि अनिल उसकी बहन पर बुरी नज़र रखता था व उससे अश्लील बाते किया करता था। यही नहीं बल्कि उसे सोने- चांदी के जेवरात से लादने का लालच दिया करता था। अभिषेक की दोस्त की भाभी के संग भी अनिल के सम्बन्ध थे। इसको लेकर दोनों दोस्तों ने अपने साथियों के संग मिलकर अनिल की हत्या की साजिश रच डाली।
वहीं, इस मामले में पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी का बयान भी सामने आया हैं। अंकित सोनी ने बताया कि अभिषेक टिंगा ने जिस चाकू से अपनी बहन के जन्मदिन पर Cake कटवाया था, उसी से एकतरफा इश्क में अनिल करोसिया पर वार्ड कर उसकी हत्या कर दी। अभिषेक टिंगा हत्या के बाद गैंग भी बनाना चाहता था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस पूछताछ में अभिषेक ने अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया हैं।