‘बिग बॉस’ को हमेशा से ही टीवी का सबसे चर्चित और विवादास्पद शो माना जाता है। अब इस शो का नया सीजन धमाकेदार अंदाज में शुरू हो चुका है। शो शुरू होते ही घर में तीखी नोकझोंक, दोस्ती, और रणनीतियों का खेल देखने को मिल रहा है। इस बीच, शो के संभावित विजेता को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है।
लेटेस्ट एपिसोड में गौरव खन्ना और जीशान कादरी के बीच तीखी बहस ने सभी का ध्यान खींचा। दोनों एक-दूसरे पर तंज कसते नजर आए। इस झगड़े के दौरान जीशान ने गौरव को ताना मारते हुए कहा कि उनका बिग बॉस के घर से बाहर निकलना तय है। लेकिन गौरव ने इसका जवाब ऐसा दिया कि हर कोई हैरान रह गया।
गौरव ने जीशान से कहा, “जब मैं ट्रॉफी उठाऊंगा, तब तुम सिर्फ तालियां बजाना।” यह बयान सुनते ही घर के बाकी कंटेस्टेंट्स से लेकर दर्शक तक दंग रह गए। गौरव का यह जवाब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया, और देखते ही देखते वायरल हो गया। इसके बाद गौरव को लेकर तरह-तरह की बातें शुरू हो गईं।
कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अटकलें लगानी शुरू कर दीं कि कहीं बिग बॉस 19 का विनर पहले से ही तय तो नहीं है। गौरव खन्ना पहले से ही अपनी जबरदस्त फैन फॉलोइंग के लिए जाने जाते हैं। स्टार प्लस के मशहूर सीरियल ‘अनुपमा’ में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाकर उन्होंने दर्शकों का दिल जीता था।
बिग बॉस के घर में गौरव का शांत लेकिन मजबूत व्यक्तित्व दर्शकों को दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला की याद दिला रहा है। सोशल मीडिया पर गौरव को इस सीजन का सबसे मजबूत कंटेस्टेंट माना जा रहा है। हालांकि, घर के कुछ सदस्य उन पर आरोप लगा रहे हैं कि वे खुद कोई काम नहीं करते, लेकिन दूसरों को ऑर्डर देने में कोई कसर नहीं छोड़ते।