नई दिल्ली। तीन दिन की गिरावट के बाद घरेलू सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव में तेजी आई, जबकि चांदी में गिरावट जारी रही। हाजिर सोना 170–190 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ। इसके बाद 24 कैरेट सोना 1,35,070–1,35,220 रुपये और 22 कैरेट सोना 1,23,810–1,23,960 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में कारोबार कर रहा है।
दिल्ली में चांदी 1,000 रुपये सस्ती होकर 2,37,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1,35,220 और 22 कैरेट 1,23,960 रुपये रहा। मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोना करीब 1,35,070 और 22 कैरेट 1,23,810 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार हुआ।
अहमदाबाद, भोपाल और पटना में 24 कैरेट 1,35,120 तथा 22 कैरेट 1,23,860 रुपये रहा। लखनऊ और जयपुर में 24 कैरेट 1,35,220 और 22 कैरेट 1,23,960 रुपये दर्ज किया गया।