हुड्डा की मांग: गन्ने का भाव कम से कम 500 रुपये प्रति क्विंटल तय करे सरकार

चंडीगढ़ 
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गन्ना उत्पादक किसानों को कम से कम 500 रुपये प्रति क्विंटल रेट देने, धान की जल्द खरीद शुरू करने और मार्केट फीस को 1 प्रतिशत करने की मांग उठाई है। साथ ही, एक महीने का वेतन बाढ़ राहत कोष में देने की घोषणा की। उन्होंने कांग्रेस समेत सभी विधायकों से अपील की है कि वे भी कम से कम एक महीने का वेतन बाढ़ राहत फंड में दें, ताकि पीड़ितों को और मदद पहुंचाई जा सके। हुड्डा अपने आवास पर पत्रकारी से बातचीत कर रहे थे।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाढ़ के चलते प्रदेश की 30 लाख एकड़ भूमि में खराब हुआ है और 5 लाख 10 हजार किसान इससे पीड़ित हैं। पूरा प्रदेश आपदा से जूझ रहा है लेकिन सरकार ने लोगों की मदद के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। मैं जींद, रोहतक से लेकर यमुनानगर तक बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने गया था।

Editor
Author: Editor

Leave a Comment