लखनऊ में होटल कारोबारी ने की आत्महत्या, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

लखनऊ। उत्तर पदेश से एक सनसनीखेज घटना सामने आई हैं। जहां लखनऊ के विभूतिखंड क्षेत्र में एक होटल कारोबारी ने कथित तौर पर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान बदायूं निवासी शिशीष कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, शिशीष ने अपनी पत्नी के साथ हुए विवाद के बाद यह आत्मघाती कदम उठाया।

घटना का विवरण

जानकारी के अनुसार,  इस दंपति ने कुछ वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था और उनकी आठ महीने की एक बेटी भी है। परिवार के तीनों सदस्य एक साथ रहते थे। बताया जा रहा है कि शिशीष ने होटल का कारोबार लीज पर लिया था, लेकिन दो महीने पहले यह व्यवसाय बंद हो गया था। मंगलवार को हुई इस दुखद घटना के बाद शिशीष की पत्नी ने उसे फंदे से उतारा और तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पिता ने लगाया हत्या का आरोप

मृतक के पिता विपिन कुमार सिंह ने अपनी बहू और होटल मालिक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की है, जिसमें उन्होंने अपने बेटे की मौत को हत्या करार दिया है। पिता का कहना है कि शिशीष ने अपनी मां से फोन पर बातचीत में पत्नी और होटल मालिक से जान का खतरा होने की बात कही थी और परिवार को तुरंत लखनऊ आने को कहा था। इसके बाद परिजनों ने कई बार शिशीष से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं हो सकी। बहू ने भी परिवार को शिशीष से बात करने का मौका नहीं दिया। उसी दिन शाम को बहू ने ससुर को फोन कर लखनऊ आने को कहा और बताया कि शिशीष की मृत्यु हो चुकी है।

पुलिस की कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक, शिशीष अपनी पत्नी से बदायूं वापस लौटने की बात कह रहा था, लेकिन पत्नी इसके लिए तैयार नहीं थी। शिशीष ने जिस होटल को लीज पर लिया था, वहां उनकी पत्नी रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थी। दोनों ने 2024 में शादी की थी, और शादी के बाद शिशीष ने पत्नी की नौकरी छुड़वा दी थी। पुलिस के अनुसार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण फांसी (हैंगिंग) बताया गया है। विभूतिखंड पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है और उचित कार्रवाई की बात कही है।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment