बिजनौर: अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी को किया गंजा

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नगीना देहात थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी पर अवैध संबंध का शक जताते हुए उसकी पिटाई की और उस्तरे से उसके बाल मुंड दिए। पुलिस ने यह जानकारी शुक्रवार को दी।

नगीना के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि यह घटना बुधवार को एक गांव में हुई, जहां एक तीन बच्चों की मां को उसके पति ने प्रेम संबंध के संदेह में पहले बुरी तरह पीटा। इसके बाद उसने उस्तरे से महिला का सिर गंजा कर दिया और उस पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। हालांकि, परिजनों ने तुरंत हस्तक्षेप कर महिला की जान बचा ली।

महिला की शिकायत पर पुलिस ने गुरुवार को आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन अगले दिन, शुक्रवार को, पीड़िता ने पुलिस से अनुरोध किया कि उसके पति के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई न की जाए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी का शांति भंग के मामले में चालान कर दिया, और उसे उपजिलाधिकारी (एसडीएम) की अदालत से जमानत मिल गई।

गोरखपुर: पति ने बीच बाजार में पत्नी को गोली मारी

इसी तरह का एक अन्य दिल दहला देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से बुधवार को सामने आया। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी।

जानकारी के मुताबिक, जेल रोड निवासी विश्वकर्मा चौहान और उनकी पत्नी ममता चौहान (30) के बीच पिछले डेढ़ साल से विवाद चल रहा था। दोनों अलग-अलग रह रहे थे। बुधवार शाम को ममता जेल रोड के पास एक स्टूडियो में फोटो खिंचवाने गई थी। तभी विश्वकर्मा वहां पहुंच गया। दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई, जिसके बाद विश्वकर्मा ने तमंचा निकाला और ममता के सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही ममता वहीं जमीन पर गिर पड़ी। आसपास के लोगों ने तुरंत उसे विनायक अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment