पत्नी पर थी चचेरे भाई की गंदी नज़र, पति ने उतारा मौत के घाट

ग्रेटर नोएडा।
बिसरख कोतवाली पुलिस ने स्थानीय खुफिया जानकारी और इलेक्ट्रॉनिक निगरानी के जरिए एक हत्यारे को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने चचेरे भाई की हत्या की थी।

गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम इकरार सैफी उर्फ मोटा है, जो अमरोहा का निवासी है और उसकी उम्र 25 वर्ष है। पुलिस ने उसके पास से मृतक नसीम का आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, एक तस्वीर और मोटरसाइकिल की चाबी बरामद की है।

डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी इकरार ने स्वीकार किया कि वह और मृतक नसीम चचेरे भाई थे। दोनों की शादी हो चुकी थी और वे पिछले चार वर्षों से ऐमनाबाद गांव में किराए के मकानों में अलग-अलग रह रहे थे। दोनों पेशे से बढ़ई का काम करते थे। आरोपी ने पुलिस को बताया कि नसीम अक्सर उसकी पत्नी को अलग-अलग नंबरों से वीडियो कॉल करके परेशान करता था और गांव आने पर उस पर गलत नजर रखता था। इकरार ने कई बार नसीम को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी हरकतों से नहीं रुका।

घटना वाले दिन, 2 सितंबर को इकरार क्रिकेट मैदान में था। तभी उसकी पत्नी का फोन आया, जिसमें उसने बताया कि नसीम उसे बार-बार वीडियो कॉल कर तंग कर रहा है। इससे गुस्साए इकरार ने नसीम को बहाने से क्रिकेट मैदान पर बुलाया। नसीम अपनी बाइक लेकर वहां पहुंचा। जब दोनों जलपुरा गांव के पास बिजलीघर के नजदीक पहुंचे, तो इकरार ने बाइक रोक दी और नसीम से पूछा कि वह उसकी पत्नी को बार-बार फोन क्यों करता है। इस दौरान इकरार ने नसीम से उसका मोबाइल मांगा, लेकिन नसीम ने देने से मना कर दिया। इस बात पर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई और हाथापाई शुरू हो गई। गुस्से में आकर इकरार ने नसीम को जमीन पर गिराया और उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

हत्या के बाद इकरार ने नसीम की जेब से उसका पर्स निकाला, जिसमें आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड और एक फोटो थी। वारदात को छिपाने के लिए उसने शव को पास की नाली में फेंक दिया और मौके से भाग निकला। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए तत्परता दिखाई और स्थानीय खुफिया जानकारी के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक निगरानी का उपयोग किया। पुलिस टीम ने आरोपी की लोकेशन ट्रैक की और रविवार को पैरामाउंट चौराहे के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और उसे अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment