पति ने पत्नी को, शादी के तीसरे दिन ही पोर्न स्टार जैसा बनाने का दवाब

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से एक असाधारण खबर सामने आया है। मामला दिल्ली से सटे शाहदरा का है जहाँ एक 30 वर्षीय युवती ने पति पर अप्राकृतिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि उसका पति अश्लील फिल्मे देखता है और इसका आदी है। बताया जा रहा है कि उन्होंने 2020 में शादी की थी। उसने शादी के तीसरे दिन से ही उसे फिजिकली टॉर्चर करना शुरू कर दिया था। युवती का आरोप है कि वह उसपर अपनी पसंदीदा पोर्न स्टार्स जैसा दिखने का दबाव बनाता है। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

अश्लील फिल्म दिखाकर पति करता था अननैचुरल सेक्स, शिकायत के बाद आरोपी पहुंचा  जेल,  indore-crime-news-husband-unnatural-physical-relations-woman-files-case-against-husband-arrestedएक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिला ने अपनी शिकायत में अपने पति और उसके परिवार पर दहेज मांगने और उसे मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करने का भी आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने अप्राकृतिक संबंध का केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। मंगलवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 498, 406, 377 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) रोहित मीना ने कहा, महिला की शिकायत पर शाहदरा पुलिस स्टेशन में दहेज निषेध अधिनियम की धाराएं और धाराएं दर्ज की गईं। पुलिस ने कहा कि जाँच शुरुआती चल रही है। गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, मामले में आगे की कार्रवाई के लिए डिजिटल और अन्य सबूत सुरक्षित किए जा रहे हैं।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment