पत्नी को प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में पाए जाने पर, पति ने उतार दिया प्रेमी को मौत के घाट

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक सनसनीखेज़ वारदात सामने आई हैं। जहाँ पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पाए जाने पर पति ने फावड़े से दोनों पर हमलाकर दिया। जिस वजह से प्रेमी की मौत हो गई,वहीं पत्नी घायल हो गई। मृतक की शिनाख्त 36 वर्षीय सर्वेश पांडे उर्फ गुड्डू के रूप में हुई हैं। वहीं घायल पत्नी की पहचान 26 वर्षीय माजिया और आरोपी पति रिजवान के रूप में हुई हैं। घटना बीती रात गोंडा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खोरासा गांव की हैं।

पुलिस के अनुसार,खोरासा गांव स्थित एक निजी स्कूल के पास रहने वाला रिजवान अपनी पत्नी माजिया के साथ रहता था। मंगलवार की रात रिजवान देर रात तक घर वापस नहीं लौटा तो माजिया का प्रेमी उसे मिलने घर आ गया। इस दौरान अचानक रिजवान घर वापस लौट आया और दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में देखने पर वह बौखला उठा। आक्रोश में आकर रिजवान ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी पर फावड़े से हमला कर दिया। हमले में रिजवान की पत्नी के प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि,माजिया बुरी तरह घायल हो गई। पीड़िता को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत ने बताया कि आरोपी पति रिजवान को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। मृतक के परिजनो की लिखित शिकायत पर कोतवाली देहात में मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment