पति-पत्नी ने फांसी लगाकर खुदखुशी करने की कोशिश , पति की गयी जान

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर आई एक दर्दनाक वारदात जिसमे एक घर में एक पति – पत्नी ने फांसी के फंदे पर लटक कर खुदखुशी करने की कोशिश की गौरतलब ये रहा की महिला की जान बच गई और वही उसके पति की मौके पर ही मौत हो गयी।
पुलिस के द्वारा बताया गया की दोनों ने साथ में खुद ख़ुशी करने की योजना बनाई थी। मृतक की पहचान अनवर (40 ) वही उसकी पत्नी अर्जिना (35 ) बताई जा रही है अभी तक उनके परिवार की पूरी जानकारी नहीं है बताया जा रहा है उस वक्त घर में बस बेटी ही मौजूद थी तो उसने माँ को बचा लिया। पुलिस की पड़ताल अभी भी जारी है।


जाँच में ये सामने आया की पिछले कई दिनों से घर में झगड़े हो रहा थे बताया जा रहा है की घरेलु मामलो को लेकर होती थी बेहेस जिसका परिणाम ये निकला की दंपति ने ये कदम उठाया। पुलिस ने कहा की अभी केस दर्ज करके मामले की पड़ताल अभी जारी है।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment