संजय मांजरेकर का दावा: चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड जाते तो…

नई दिल्ली
पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने हाल ही में क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाले चेतेश्वर पुजारा को लेकर बात की। मांजरेकर ने कहा है कि उन्होंने अपने करियर में बहुत संघर्ष किया। 2023 में टेस्ट टीम से बाहर किए गए चेतेश्वर पुजारा डोमेस्टिक क्रिकेट में दो सीजन खेले, लेकिन फिर भी उनकी वापसी नहीं हुई तो उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ प्रोफेशनल क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया। अब मांजरेकर ने उनके रिटायरमेंट के बाद कहा कि यदि पुजारा हाल ही में समाप्त हुई सीरीज के लिए इंग्लैंड गए होते तो मेजबान टीम के गेंदबाजों की स्थिति और क्वालिटी को देखते हुए वे तिहरा शतक बना सकते थे।

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में चेतेश्वर पुजारा को लेकर संजय मांजरेकर ने कहा, "अगर वह (चेतेश्वर पुजारा) इस बार इंग्लैंड गए होते, तो इंग्लैंड का गेंदबाजी आक्रमण जिस तरह का था, उस सीरीज में जो पिचें थीं, पुजारा, इस स्तर पर भी, 300 रन बना सकते थे।" पुजारा ने 2010 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और इसके बाद से 103 टेस्ट मैचों में वे खेले। 5 वनडे भी वे खेले, लेकिन करीब 50 रन ही उनमें बना सके। टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा के नाम 7,195 रन हैं। उनका औसत 46 से ज्यादा का है।

मांजरेकर ने आगे कहा, "एक-दो बार उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया और एक बार श्रीलंका में उनकी वापसी हुई और उन्हें ओपनर के तौर पर प्लेइंग इलेवन में वापस आना पड़ा और सोचिए उन्होंने क्या किया? उन्होंने पूरी पारी खेली। यही तो पुजारा हैं, अविश्वसनीय। चाहे जो भी हो, एक बेहद मिलनसार इंसान। उनका करियर आसान नहीं था और एक डिफेंसिव बैटर के लिए, जिस तरह की फाइट उन्होंने की, क्रिकेट के मैदान पर उनके लिए जिंदगी मुश्किल थी, लेकिन उनके चेहरे पर हमेशा एक प्यारी सी मुस्कान रहती थी।"

 

Editor
Author: Editor

Leave a Comment