दिल्ली के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले चाणक्यपुरी इलाके में अपराधी बेलगाम हो रहे हैं। हाल ही में कांग्रेस की महिला सांसद आर. सुधा के साथ हुई चेन स्नैचिंग की घटना के बाद अब भारतीय सेना के एक नायक के साथ भी ऐसी ही वारदात सामने आई है। इस बार बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात युवकों ने सेना के जवान की सोने की चेन छीन ली। चाणक्यपुरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन आरोपियों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
पुलिस के अनुसार, घटना 9 अगस्त 2025 को उस समय हुई जब भारतीय सेना में नायक (लांस दफादार) के पद पर तैनात सुरेंद्र मलिक (34) अपनी स्कूटी से घर लौट रहे थे। मलिक, जो राजनगर, पालम के निवासी हैं और सेना मुख्यालय में तैनात हैं, ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अपनी पत्नी और बेटी को निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन छोड़ने के बाद अपने तीन वर्षीय बेटे के साथ वापस घर जा रहे थे। तभी चाणक्यपुरी इलाके में तालकटोरा स्टेडियम के पास दो बुलेट सवार युवकों ने उनकी सोने की चेन छीन ली और तेजी से फरार हो गए। इस दौरान मलिक को हल्की चोट भी आई।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़ की थी, जिसके कारण सीसीटीवी फुटेज में नंबर स्पष्ट नहीं दिखाई दिया। पुलिस ने चाणक्यपुरी, राजौरी गार्डन, और विकासपुरी जैसे इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं, और आसपास के इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है।