दिल्ली में युवक ने स्कूटी समेत यमुना में लगाई छलांग

दिल्ली के मयूर विहार से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं। यहां शुक्रवार सुबह एक युवक ने यमुना नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मंडावली फाजलपुर निवासी 21 वर्षीय समीर के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि उन्हें शुक्रवार सुबह करीब 6:00 बजे पीसीआर कॉल के जरिए सूचना मिली कि एक युवक अपनी स्कूटी समेत यमुना में कूद गया है। सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग, कैट एंबुलेंस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। जहां पर मृतक का दोस्त नाजिम घटनास्थल पर उपस्थित था।

पुलिस पूछताछ में नाज़िम ने बताया कि दोनों दोस्त सुबह-सुबह यमुना खादर घूमने गए थे। उस दौरान समीर नशे में धुत था और उसने खुद ही यहां आने की जिद की थी। नाज़िम ने बताया कि यमुना खादर पहुंचने से पहले ही समीर ने उसे 50 मीटर पहले ही उतार दिया। उसके बाद वह स्कूटी को तेज रफ्तार से यमुना की ओर ले गया और कूद गया।

जिसके बाद पुलिस ने इस घटना की सूचना समीर के परिजनों को दी। परिवार वालों ने पूछताछ में बताया कि वह पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुका था और मानसिक तनाव में रहता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Kajal Prajapati
Author: Kajal Prajapati

Leave a Comment