दिल्ली के फर्श बाजार में एक आभूषण की दुकान में लूटपाट करने वाले बीएसएफ कांस्टेबल गौरव यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरव ने खिलौना पिस्तौल दिखाकर चार सोने के कंगन लूटे थे। पुलिस के अनुसार, गौरव को जुए की लत लग गई थी और उसने काफी धन गंवा दिया था, जिसके बाद उसने अपराध शो से प्रेरित होकर लूट की योजना बनाई।
गौरव ने 18 जून को छुट्टी लेकर दिल्ली की यात्रा की और अगले दिन फर्श बाजार स्थित दुकान में लूटपाट की। पुलिस ने तकनीकी निगरानी, सीसीटीवी फुटेज और अन्य जानकारियों के आधार पर गौरव की पहचान की और मध्य प्रदेश के शिवपुरी स्थित उसके गांव से उसे गिरफ्तार किया।
पूछताछ में गौरव ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उसने लूट के बाद दो कंगन बेचकर 2 लाख रुपये एक बैंक खाते में जमा कर दिए थे। पुलिस ने उसके घर से दो सोने के कंगन बरामद किए हैं और उस बैंक खाते की भी पहचान कर ली है जिसमें उसने पैसे जमा किए थे। गौरव का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था और आगे की जांच जारी है।
गौरव ने एक स्थानीय दुकान से खिलौना पिस्तौल खरीदी और उसका इस्तेमाल लूट को अंजाम देने के लिए किया। बाद में वह मेरठ, फिर लखनऊ गया और अंत में शिवपुरी में स्थित अपने घर पहुंचा। पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि गौरव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कड़ी मेहनत की और तकनीकी निगरानी का सहारा लिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं और इस मामले की जांच जारी हैं।