पंजाब में महिला ने अपने पूरे परिवार को आटे में जहरीली चीज मिलाकर खिलाया, पत्नी का खौफनाक कांड आया सामने

गिदड़बाहा 
गिदड़बाहा हलका के गांव गुरूसर में बीती रात एक महिला ने अपने पूरे परिवार को आटे में जहरीली चीज मिलाकर उनकी रोटियां बनाई और उन्हें खिला दीं, साथ ही खुद भी कुछ मात्रा में रोटियां खाईं ताकि किसी को शक न हो। घटना के बाद घर के मुखिया सुरजीत सिंह, उनकी पत्नी जसविंदर कौर, बेटे शिवतार सिंह उर्फ राजू और बहू कमलदीप कौर को गिदड़बाहा के सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद शिवतार सिंह उर्फ राजू को बठिंडा रैफर कर दिया। वहीं, अन्य परिवार के सदस्य गिदड़बाहा अस्पताल में भर्ती हुए।

शिवतार सिंह की बठिंडा में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इस पूरे मामले में गिदड़बाहा के डी.एस.पी. अवतार सिंह राजपाल ने बताया कि पुलिस ने मृतक के बड़े भाई जगतार सिंह के बयान पर मृतक की पत्नी कमलदीप कौर और उसके 3 अन्य साथियों के खिलाफ धारा 302, 304, 120B के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि कमलदीप कौर और मृतक शिवतार सिंह उर्फ राजू की शादी करीब 5 महीने पहले हुई थी, और कमलदीप कौर करीब 2 महीने पहले घर छोड़कर चली गई थी। अब परिवार उसे वापस लाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसने बीती रात पूरे परिवार को जहरीली रोटियां खिला दीं। कमलदीप कौर ने खुद बहुत कम मात्रा में जहरीली रोटी खाई थी, ताकि किसी को शक न हो। 

Editor
Author: Editor

Leave a Comment