लोनी बॉर्डर क्षेत्र में युवक की निर्मम हत्या,पुलिस कर रही जांच

गाज़ियाबाद। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी कॉलोनी में देर रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक घर में घुसकर एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक का परिवार देहरादून में रहता है, जिसे पुलिस ने घटना की जानकारी दे दी है।

घटना का विवरण

जानकारी के अनुसार, मूल रूप से देहरादून निवासी सुभाष उर्फ भूरा (45 वर्ष) लोनी की इंद्रपुरी कॉलोनी के डी-ब्लॉक में रहता था। पुलिस के अनुसार, अज्ञात व्यक्तियों ने सुभाष की गला काटकर हत्या की। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।

पुलिस कर रही मामले की जांच

एसीपी अंकुर विहार, ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सुभाष को शराब की लत थी। पुलिस की टीमें आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही हैं। एसीपी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment