कैथल में अनूठे ढंग से मनाया जाता है जन्माष्टमी का पर्व, 19 सालों से हो रहा ये खास कार्यक्रम

कैथल
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में नगर में जनकल्याण ट्रस्ट की ओर से हर वर्ष की भांति इस बार भी भव्य मटकी तोड़ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस पारंपरिक आयोजन को लेकर नगर के युवाओं में भारी उत्साह है और तैयारियां जोरों पर हैं। जनकल्याण ट्रस्ट के प्रधान एवं नगर पार्षद धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि यह आयोजन नगर में लगातार 19 सालों से हो रहा है। अब तक 18 सफल आयोजन संपन्न हो चुके हैं और इस वर्ष 19वां दही हांडी उत्सव मनाया जाएगा।

कार्यक्रम के तहत नगर में कुल 11 स्थानों पर मटकी टांगी जाएगी, जिनमें प्रमुख स्थल मॉडल संस्कृति स्कूल के पास, पीपल वाला चौक, स्वर्गद्वार मंदिर चौक सहित अन्य स्थान शामिल हैं। सबसे ऊंची मटकी का आयोजन हर वर्ष की तरह इस बार भी बाबा नारायण दास सत्संग हॉल के सामने मैदान में होगा, जो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहेगा। यहां विशेष मंच, सजावट और रोशनी की विशेष व्यवस्था की जाएगी।

धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि आयोजन में बाहर से कलाकारों को भी आमंत्रित किया जाता है, जो अपने भजनों और झांकियों से श्रद्धालुओं को भावविभोर करेंगे। वहीं, नगर के युवाओं की टोलियां पारंपरिक अंदाज में मानव पिरामिड बनाकर मटकी फोड़ेंगी। मटकियों में दही, मक्खन, मिठाइयां और इनाम रखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की खुशी का प्रतीक नहीं है, बल्कि नगर के युवाओं में भाईचारे, सहयोग और टीम भावना को भी मजबूत करता है। शाम के समय नगरवासी बड़ी संख्या में विभिन्न स्थलों पर एकत्र होकर मटकी तोड़ कार्यक्रम का आनंद लेंगे और जन्माष्टमी के गीतों के बीच भक्ति व उत्साह का अनूठा माहौल अनुभव करेंगे।

Editor
Author: Editor

Leave a Comment