झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत नाज़ुक, ब्रेन एक्टिविटी ठप

रांची

 झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की स्थिति अभी भी चिंताजनक और गंभीर बनी हुई है। वह अभी भी जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं। चिंता की बात ये है कि उनके दिमाग में कोई हलचल नहीं हो रही है।

रामदास सोरेन के दिमाग में नहीं हो रही कोई हलचल
राहत की बात ये भी है कि रामदास सोरेन की हार्ट किडनी व लीवर समेत सभी अंग बेहतर काम कर रहे हैं। रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन ने यह जानकारी दी। सोमेश सोरेन ने बताया कि किडनी में पहले कुछ दिक्कतें आ रही थी, लेकिन अब वह बेहतर फंक्शन कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद समस्या बनी हुई है क्योंकि उनके ब्रेन में किसी तरह की कोई हलचल नहीं हो रही है। अस्पताल के सीनियर डॉक्टर लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है।

 

Editor
Author: Editor

Leave a Comment