कंगना रनौत ने लिखा, ‘उन्होंने कहा था मोदी को बता दो और मोदी ने इनकाे बता दिया, ऑपरेशन सिंदूर

मंडी
कंगना रनौत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है और अपना समर्थन दिखाया है। कंगना रनौत ने लिखा, ‘उन्होंने कहा था मोदी को बता दो और मोदी ने इनकाे बता दिया। #ऑपरेशन सिंदूर।’ इसके बाद, कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर आर्मी द्वारा शेयर किया गया वीडियो पोस्ट किया।

कंगना ने लिखा, ‘जो हमारी रक्षा करते हैं, ईश्वर उनकी रक्षा करे। मैं अपनी सेना की रक्षा और सफला के लिए प्रार्थना करती हूं।’ दो वीडियो शेयर करने के बाद कंगना ने भाजपा फॉर इंडिया द्वारा शेयर किया गया पोस्ट री-शेयर किया। उस पोस्ट में नरेंद्र मोदी की तस्वीर बनी हुई है और उसके ऊपर लिखा हुआ है, ‘पहचान करो, ढूंढो और दंडित करो।’

कंगना के अलावा अक्षय कुमार ने भी अपना समर्थन दिखाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का पोस्ट शेयर कर ‘जय हिंद, जय महाकाल’ लिखा है। वहीं सुनील शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है। जीरो टॉलरेंस। पूर्ण न्याय।” वेट्टैयान' अभिनेता ने एक्स पर लिखा, “लड़ाकू की लड़ाई शुरू हो गई है… मिशन पूरा होने तक कोई रोक नहीं! पूरा देश आपके साथ है @PMOIndia @HMOIndia #ऑपरेशन सिंदूर, जय हिंद।”

Editor
Author: Editor

Leave a Comment