मुरादाबाद में देर रात गोलीबारी से हड़कंप, आधी रात को लड़के लेकर पहुंची बहु ससुराल

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के कटघर थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक विवाहिता, सबिया खान, अपने दो साथियों के साथ अपने ससुराल पहुंची। उसने दबंगई दिखाते हुए घर के दरवाजे पर खड़े होकर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। इस घटना का पूरा दृश्य घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

घटना का विवरण

पीड़ित फरमान, जो बाबू का बेटा है, ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 2020 में बिजनौर की रहने वाली सबिया खान के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच रिश्तों में खटास बनी रही, जिसके चलते सबिया अपने मायके चली गई थी। फरमान ने आरोप लगाया कि सबिया ने समझौते के नाम पर कई बार बड़ी रकम वसूल की और लगातार पैसे की मांग कर परिवार को ब्लैकमेल करती रही।

जानकारी के अनुसार, 14 सितंबर की रात लगभग दो बजे सबिया खान अपने भाई अयान और कुछ अन्य साथियों के साथ फरमान के घर पहुंची। वायरल सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक महिला, जो काली पोशाक और नकाब पहने हुए है, गालियां बक रही है, जबकि उसके साथी दरवाजे पर जोर-जोर से धक्के मार रहे हैं। जैसे ही दरवाजा खुला, सबिया ने तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान फरमान का भाई फैजान किसी तरह बच निकला। गोलीबारी के निशान अब भी घर की दीवारों पर देखे जा सकते हैं।

स्थानीय लोगो की प्रतिकिया

स्थानीय लोगों का कहना है कि आधी रात को हुई इस गोलीबारी से पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई। लोग इस घटना के बाद सबिया को ‘दबंग बहू’ के नाम से चर्चा कर रहे हैं। इस मामले पर नगर पुलिस अधीक्षक कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही सीओ कटघर और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। पीड़ित की शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर सबिया खान और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment