बुलंदशहर में प्रेमी जोड़े ने फंदा लगाकर की आत्महत्या 

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से सनसनी फैलाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक प्रेमी जोड़े ने खुदकुशी कर ली। प्रेमी और प्रेमिका ने अपने-अपने घरों में फंदा लगाकर जान दे दी। मृतको की पहचान गीता (32) और करण (22) के रूप में हुई हैं।

यह पूरा मामला अहमदगढ़ थाना इलाके के गांव उटरावली का हैं। यहां के रहने वाले गीता और करण ने प्रेम प्रसंग के चलते फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। परिजन और ग्रामीणों को देर रात दोनों के खुदकुशी करने की जानकारी हुई।

ग्रामीणों ने बताया कि करण अपने मामा कृष्णपाल के यहां रहता था और गांव के एक बकरी फार्म पर नौकरी करता था। पड़ोस में रहने वाली महिला से उसका प्रेम प्रसंग हो गया था। रविवार देर शाम दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों ने आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस दोनों के परिवार वालों से पूछताछ कर रही है और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Kajal Prajapati
Author: Kajal Prajapati

Leave a Comment