दिल्ली में बड़ा हादसा: फ्लाईओवर से कार और बाइक रेलवे लाइन पर गिरी, मचा हड़कंप

दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के समयपुर बदली इलाके में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब मुकरबा चौक फ्लाईओवर से एक कार और बाइक रेलवे लाइन पर जा गिरे। इस हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बाइक सवार को मामूली चोटें आई हैं।

हादसे का कारण

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक एक बाइक सवार को बचाने का प्रयास कर रहा था, तभी उसका कार का संतुलन बिगड़ गया और अनियंत्रित होकर कार रेलिंग तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर गिर गई। कार चालक सचिन चौधरी ने बताया कि वह पीरागढ़ी से गाजियाबाद आ रहा था, जब रेलवे ट्रैक के ऊपर बने फ्लाईओवर के पास पहुंचा, तभी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया।

राहत और बचाव कार्य

सूचना पाकर मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस ने रेलवे पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता से कार को रेलवे ट्रैक से हटाया और ट्रैक को साफ किया। हादसे के बाद करीब 1 घंटे तक रेल सेवा बाधित रही। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसा कैसे हुआ।

पुलिस जांच

पुलिस ने बताया कि नीचे एक नीली रंग की पल्सर भी लावारिस हालत में मिली, जिसका मालिक से संपर्क किया जा रहा है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बाइक चोरी हुई थी या किसी और ने बाइक वहां छोड़ी है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि ये दोनों घटनाएं अलग-अलग हुई या फिर एक ही समय पर हुई।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment