जालंधर
पनबस-पी.आर.टी.सी. ठेका कर्मचारी यूनियन द्वारा 14 अगस्त के शुरू की गई हड़ताल के चलते यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्राइवेट व दूसरे राज्यों की बसों का परिचालन भले ही हो रहा था, लेकिन डिमांड पूरी नहीं हो पा रही थी, जिसके चलते बसों में भारी रश देखने को मिला।
हड़ताल को तीसरे दिन 16 अगस्त को देर शाम को लिए गए फैसले के मुताबिक फिलहाल के लिए हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है, जिससे बसों का परिचालन शुरू हो गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मीटिंग में कुछ बातों पर सहमति बनने के चलते यह फैसला लिया गया है और अगले सभी प्रदर्शनों के कार्यक्रमों को फिलहाल रोक दिया गया है।
यूनियन की प्रदेश कमेटी के प्रधान रेशम सिंह गिल, महासचिव शमशेर सिंह ढिल्लों ने बताया कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, वेतन बढ़ौतरी, नई बसें डालने को लेकर कमेटी का गठन करने का आश्वासन दिलाया गया है। वहीं, 19 अगस्त को ट्रांसपोर्ट मंत्री जबकि 26 अगस्त को मुख्यमंत्री के साथ मीटिंग की तिथी निधार्रित करवाई गई है। बैठक में कई बातों पर सहमति बनने वाली कई मांगे शामिल हैं। यूनियन कर्मचारियों ने कहा कि इसी संबंध में अगला फैसला मुख्यमंत्री के साथ होने वाली मीटिंग के बाद लिया जाएगा, जिसके चलते फिलहाल के लिए बसों का परिचालन शुरू कर दिया गया है।