दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों पर मनीष सिसोदिया का बड़ा आरोप

दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने प्राइवेट स्कूलों की बात करते हुए एक बार फिर रेखा सरकार को घेरा है। सिसोदिया का कहना है कि भाजपा सरकार में प्राइवेट स्कूल माफिया के अड्डे बनते जा रहे हैं।

स्कूल में बच्चों को रोके रखने का मामला

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दावा किया गया है कि प्रशांत विहार के एक स्कूल में बच्चों को छुट्टी के बाद जबरन रोके रखा गया क्योंकि वे स्कूल वैन से नहीं आते। इस पर मनीष सिसोदिया ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘दिल्ली में छोटे-छोटे मासूम बच्चों को छुट्टी के बाद स्कूल में रोककर रखने की सजा दी गई। इसलिए क्योंकि उनके माता-पिता स्कूल वैन के नाम पर प्राइवेट स्कूल की लूट बचाना चाहते हैं और खुद उन्हें स्कूल छोड़ने आते हैं।’

भाजपा सरकार पर हमला

आप नेता ने रेखा सरकार को घेरते हुए आगे लिखा, ‘भाजपा सरकार में दिल्ली के प्राइवेट स्कूल शिक्षा के मंदिर नहीं, माफिया के अड्डे बनते जा रहे हैं। बच्चों को डराकर, अभिभावकों को धमकाकर भाजपा कौन सी क्रांति लाना चाहती है? शर्म लिहाज या मानवता नाम को कोई चीज है दिल्ली की इस भाजपा सरकार में।’

दिल्ली के शिक्षा व्यवस्था पर सवाल

मनीष सिसोदिया के इस बयान से दिल्ली के शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। लोग अब पूछने लगे हैं कि क्या वाकई प्राइवेट स्कूल माफिया के अड्डे बनते जा रहे हैं? क्या भाजपा सरकार इन स्कूलों पर लगाम लगाने में असफल है? इन सवालों के जवाब अब आने वाले समय में ही पता चल पाएंगे।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment