बीजेपी के दिग्गज नेता और दिल्ली सरकार में कद्दावर मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा पर फायरिंग की खबरें सामने आईं। दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा पर फायरिंग की खबरें पूरी तरह से अफवाह निकलीं। ऐसे आरोप लगे कि बुधवार दिन में उनके ऊपर गोली चली है। हालांकि, मनजिंदर सिंह सिरसा ने खुद इन खबरों का खंडन किया है।
उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर गोलीबारी की अफवाहें फैलाई जा रही हैं। यह पूरी तरह से झूठ है। पुलिस ने भी पूरे मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि सिरसा पर कोई गोली नहीं चली थी, बल्कि जमीन पर पड़ी सिलाई मशीन के हिस्से को पिस्टल का कारतूस समझ लिया गया था।
सिरसा ने खुद भी एक्स पर पोस्ट करके इन खबरों का खंडन किया और कहा कि उनके ऊपर गोलीबारी की अफवाहें फैलाई जा रही हैं और यह पूरी तरह से झूठ है। यह घटना उस वक्त हुई जब सिरसा ख्याला और विष्णु गार्डन में अवैध फैक्टरियों के खिलाफ कार्रवाई करने गए थे। उनके समर्थकों ने घटना के बाद क्राइम ब्रांच से जांच की मांग की, लेकिन पुलिस ने स्पष्ट किया कि फायरिंग जैसा कोई मामला नहीं है।