गैंगस्टर काला जठेड़ी की पिता बनने की उम्मीदें बरकरार, कोर्ट ने दी मंजूरी, IVF प्रक्रिया शुरू

दिल्ली और कई राज्यों में जबरन वसूली, हत्या और हत्या की कोशिश जैसे गंभीर मामलों में तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को अदालत से एक बड़ी राहत मिली है। काला जठेड़ी ने अदालत से बच्चा पैदा करने के लिए 6 घंटे की पैरोल मांगी थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था। हालांकि, अदालत ने जठेड़ी को जेल में ही आईवीएफ प्रक्रिया के जरिए पिता बनने की मंजूरी दे दी है।

अदालत के आदेश के अनुसार, गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल के डॉक्टर तिहाड़ जेल में जठेड़ी के आवश्यक नमूने एकत्र करेंगे। जठेड़ी की पत्नी अनुराधा चौधरी का इलाज इसी अस्पताल में चल रहा है। अदालत ने डॉक्टरों को सैंपल कलेक्शन के लिए तिहाड़ जेल जाने की अनुमति दे दी है। जठेड़ी के वकील ने अदालत में दलील दी थी कि आईवीएफ प्रक्रिया समय-संवेदनशील है और इसके लिए काला जठेड़ी को 6 घंटे की पैरोल जरूरी है।

हालांकि, अदालत ने आईवीएफ प्रक्रिया की मंजूरी दे दी, जिससे जठेड़ी को जेल में ही पिता बनने का मौका मिलेगा। काला जठेड़ी और अनुराधा चौधरी की शादी 12 मार्च, 2024 को द्वारका के एक बैंक्वेट हॉल में हुई थी। इस शादी के लिए काला जठेड़ी को 6 घंटे की पैरोल मिली थी। अब जठेड़ी की पिता बनने की उम्मीदें बरकरार हैं और देखना यह है कि जेल में आईवीएफ प्रक्रिया सफल होती है या नहीं।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment