रोटरी क्लब ग्रेटर राजपुरा की ओर से मेडिकल जांच शिविर लगाया गया

राजपुरा
रोटरी क्लब ग्रेटर राजपुरा की ओर से मेडिकल जांच शिविर लगाया गया । डा. नवदीप वालिया ने गांव खैरपुर जंटा के सरकारी स्कूल में पहुंच कर महत्वपूर्ण समाज सेवा प्रोजेक्टर में भाग लेकर जरूरतमंदों की जांच की व उन्हें दवाइयां दीं।

सरकारी स्कूल के ऐलीमेंटरी स्कूल में करवाये गये इस कैम्प में 58 विद्यार्थियों की सेहत की जांच की गई । इस मौके पर स्कूल में 31 पौधे भी लगाये गये जिसकी अगुवाई रोटेरियान रतन शर्मा ने की, और सहयोग रोटेरियन मान सिंह व अध्यापक संजय ग्रोवर ने दिया। इस प्रोजेक्ट में रोटेरियन ईशवर लाल, रोटेरियन रतन शर्मा, रोटेरियन मान सिंह ने भाग लेकर रोटरी के मूल सिद्धांत सेवा परमो धर्म की असली झलक पेश की।

Editor
Author: Editor

Leave a Comment