मेरठ पुलिस ने मुठभेड़ में शराब की दुकान में लूटपाट करने वाले इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के मवाना थाना क्षेत्र पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली हैं। पुलिस ने शराब की दुकान के सेल्समैन से लूट करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के बदमाशों को एक मुठभेड़ के दौरान पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया हैं। इस घटना में चार बदमाशों के पैर में गोली भी लगी हैं। घटना बुधवार देर रात की हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ तिगरी कट मुबारिकपुर मोड़ के पास उस समय हुई जब पांचो बदमाश एक सफ़ेद रंग की टोयोटा ग्लैंजा कार में सवार होकर भागने का प्रयास कर रहे थे। पुलिसकर्मियों द्वारा रुकने के लिए इशारा करने पर बदमाशों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी तो पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। जिस वजह से चार बदमाशों के पैरों में गोली लग गई और वह घायल हो गए।

घायल बदमाशों की शिनाख्त रजनीश उर्फ छोटू, शिवम उर्फ गोलू, विनीत भडाना और अंकित के रूप में हुई है। वहीं पांचवे बदमाश तरुण को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा हैं कि विनीत और शिवम मेरठ के विभिन्न थानों से 25-25 हजार रुपये के इनामी अपराधी हैं। साथ ही यह पांचो बदमाश कुख्यात अन्तर्राज्यीय गिरोह से जुड़े हुए हैं।

घायल बदमाशों को इलाज के लिए सीएचसी मवाना भेजा गया हैं। पुलिस ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से चार तमंचे 315 बोर,चार जिंदा और दो खोखा कारतूस तथा घटना में उपयोग की गई टोयोटा कार भी बरामद की गई है। फिलहाल पुलिस ने इन सभी बदमाशों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं।

पुलिस के अनुसार, इस गिरोह ने दो दिन पहले मवाना की मिल रोड में स्थित सरकारी शराब की दुकान के सेल्समैन अशोक कुमार से मारपीट कर की थी और शराब तथा बीयर की पेटियां लूट ली थीं। जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर इस घटना की FIR दर्ज की गई थी। इस मुठभेड़ में मवाना थाना प्रभारी के नेतृत्व में 14 सदस्यीय पुलिस टीम की अहम भूमिका रही हैं।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment