दक्षिणी जिला पुलिस ने महिला सांसद सुधा आर की चेन छीनने वाले आरोपी रावत को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं और वह दक्षिणी दिल्ली के हरकेश नगर का रहने वाला है। उसने अकेले ही वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें उसने महिला सांसद की करीबन 4 तोले की सोने की चेन पोलैंड एंबेसी के पास सुबह की सैर के दौरान छीन ली थी।
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपी को ट्रैक किया और देर रात उसे सफदरजंग हॉस्पिटल के सामने से जाते हुए पकड़ लिया। इसके बाद दक्षिण जिले के वाहन चोरी निरोधक दस्ते ने आरोपी रावत को हरकेश नगर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि उसे पता नहीं था कि वह महिला संसद की चेन छीन रहा है। पुलिस आगे की जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
आरोपी रावत के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और वह पहले भी कई बार गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस ने बताया कि आरोपी एक दिन में झपटमारी की कई वारदातों को अंजाम देता था और अकेले ही वारदात करता था। पुलिस अब आरोपी के खिलाफ और भी कार्रवाई कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसके पीछे कोई गिरोह तो नहीं है। फिलहाल इस मामले की जांच जारी हैं।