मां ने अपने प्रेमी के लिए अपने दो मासूम बच्चो को उतारा मौत के घाट

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद से एक हैरतंगेज मामला सामने आया हैं। जहां एक मां ने अपने प्रेमी के लिए अपने दो छोटे मासूम बच्चो को जहर देकर हत्या कर दी। आखिर कोई मां इतनी निर्दई कैसे हो सकती हैं कि वह अपने ममता का ही गला घोट दे। मृत बच्चो की पहचान 5 वर्षीय का अरहान और 1 साल की इनाया के रूप में हुई हैं।

दरअसल, दोनों बच्चे अपनी मां के साथ कमरे में सो रहे थे। उस दौरान मुस्कान के पत्नी वसीम ने चंडीगढ़ से फोन कर बच्चों का हाल पूछा तो उसने बच्चों को जगाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं उठे। इसके बाद मुस्कान अपने बच्चो को डॉक्टर के पास लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों बच्चों के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं था और घर में भी किसी बाहरी व्यक्ति के घुसने के साक्ष्य नहीं मिले थे। जिससे पुलिस को अंदेशा हुआ और मुस्कान से सख्ती से पूछताछ की गई।

पुलिस पूछताछ में मुस्कान ने बताया कि उसका प्रेम प्रसंग पड़ोसी गांव खेड़ी फिरोजाबाद निवासी जुनैद से चल रहा था। वह जुनैद के संग भागना चाहती थी लेकिन बच्चे अड़चन बन रहे थे। इसी वजह से उसने नाश्ते में जहर मिलाकर बच्चों को मार डाला। मुस्कान ने पूछतछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया हैं। फिलहाल पुलिस ने कातिल मां को गिरफ्तार कर लिया हैं और अब उसके प्रेमी जुनैद की तलाश की जा रही है।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment