फिल्म और नई वेब सीरीज़ से धमाका करेंगे मुनव्वर फारूकी

मुंबई,

जानेमाने स्टैंड-अप कॉमेडियन और बिग बॉस फेम मुनव्वर फारूकी जल्द ही अपनी नयी फिल्म और वेबसीरीज की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। स्टैंड-अप के माइक से लेकर टीवी स्क्रीन और अब बड़े पर्दे तक, मुनव्वर फारूकी ने अपनी जर्नी को नया मोड़ दिया है।एक समय था जब बस स्टेज, माइक और दर्शक ही उनका संसार थे, और आज वह अपने करियर का सबसे बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं।

वह, नई वेब सीरीज़ और अपनी डेब्यू फिल्म, दोनों की शूटिंग लगभग एक साथ शुरू करने जा रहे हैं। प्रखर गुप्ता के पॉडकास्ट में मुनव्वर ने कहा, फर्स्ट कॉपी का दूसरा सीज़न पूरा शूट हो चुका है और साल के अंत तक रिलीज़ होगा। इसके अलावा एक नई वेब सीरीज़ और फिल्म की शूटिंग भी एक ही समय पर शुरू करेंगे। बीच-बीच में मेरे स्टैंड-अप शो भी प्लान हैं। इंटरनेशनल टूर्स भी बाकी हैं, जिन्हें धीरे-धीरे पूरा कर रहे हैं। भले ही मुनव्वर ने फिल्म और शो की कहानी और जॉनर पर चुप्पी साध रखी हो, लेकिन डबल अनाउंसमेंट ने फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज़ पैदा कर दिया है।

 

Editor
Author: Editor

Leave a Comment