भतीजा बना चाचा के खून का प्यासा, मामूली डांट पर उतारा मौत के घाट

चाचा भतीजा की दोस्ती और नोकझोक के किस्से आपने खूब सुने होंगे, लेकिन कभी-कभी इन्ही रिश्तो में किसी न किसी बात को लेकर दरार या मनमुटाव आ ही जाता हैं। जिसके चलते इन्ही रिश्तो में खुनी खेल भी देखने को मिलता हैं। कुछ ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला राजधानी दिल्ली के नंद नगरी से सामने आया हैं। जहां एक भतीजे ने अपने ही चाचा की चाक़ू से गोदकर हत्या कर दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना बीती शाम करीब 8:00 बजे हुई, जब पुलिस को एक कॉल मिली जिसमे उन्हें बताया गया कि सुंदर नगरी इलाके में एक 48 वर्षीय व्यक्ति परधारदार हथियार से हमला किया गया है। जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर गए थे। जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, इस मामले में नंद नगरी थाने में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

प्राथमिक जांच में सामने आया हैं कि मृतक ने अपनी नाबालिग भतीजी को मामूली बात पर डांट लगा दी थी। इसी से नाराज होकर भतीजी ने अपने भाई को फोन कर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद भतीजा वहां पंहुचा और चाचा भतीजा के बीच कहासुनी हुई। आरोप हैं कि कहासुनी के बाद भतीजे ने चाचा पर चाक़ू से वार कर उनकी हत्या कर दी।

हालांकि, नंद नगरी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया हैं और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही हैं। पुलिस इसके आलावा यह भी जांच कर रही हैं कि भतीजे का कही कोई आपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं हैं। साथ मे भतीजी से भी नाबालिग कानून के तहत बयान दर्ज कर रही है। फिलहाल इस मामला की जांच जारी हैं।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment