चंडीगढ़
हरियाणा के IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार की कथित खुदकुशी मामले में अब एक नया ट्विस्ट आ गया है। उनकी IAS पत्नी पी अमनीत कुमार के खिलाफ ASI संदीप लाठर खुदकुशी मामले में FIR दर्ज की गई है। उनके अलावा तीन अन्य लोगों को भी इस मामले में नामजद किया गया है। ASI संदीप लाठर की आत्महत्या के मामले में उनकी पत्नी संतोष की शिकायत पर रोहतक सदर पुलिस स्टेशन में इन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। दूसरी तरफ, एफआईआर होने के बाद भी परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने की सहमति नहीं दी है। परिजन अभी संदीप को शहीद का दर्जा, पत्नी को नौकरी और आर्थिक मदद का लिखित आश्वासन चाहते हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि प्राथमिकी में चार लोगों के नाम शामिल हैं। इनमें दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के गनमैन सुशील कुमार, IPS अफसर की पत्नी पी अमनीत कुमार, बठिंडा ग्रामीण के आप विधायक अमित रतन (जो पूरन के साले हैं) और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं। संदीप के परिवार ने आरोप लगाया था कि संदीप पर दबाव बनाया जा रहा था, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान थे। संदीप की खुदकुशी के बाद से ही परिवार न्याय की मांग कर रहा था। परिवार ने अंतिम संस्कार से पहले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग रखी थी।
सीएम के ओएसडी मना रहे परिवार को
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ओएसडी वीरेन्द्र सिंह बढ़खालसा गांव लाढ़ौत में मौजूद हैं। संदीप के परिजनों और पुलिस की बंद कमरे में बातचीत जारी है। लाढ़ौत गांव में एडिशनल एसपी वाईवीआर शशि शेखर और एसडीएम आशीष वशिष्ठ भी बाकी अधिकारियों के साथ पहुंचे हुए हैं। परिवार वालों को लाठर की बॉडी पीजीआई स्थित मोर्चरी रखवाने के प्रयास चल रहे हैं। अभी संदीप लाठर का शव उनके मामा बलवान सिंह के घर फ्रीजर में रखा हुआ है। संदीप लाठर का पैतृक जिला जींद जाट बहुल क्षेत्र है। उनके चाचा, जो पूर्व खाप प्रधान रहे हैं, का इलाके में काफी प्रभाव है और समुदाय बड़ी संख्या में जुट सकता है। ऐसे में सरकार किसी भी तरह से परिवार को पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी कराने के प्रयास में है ताकि कानून-व्यवस्था न बिगड़े।
मंगलवार को ASI ने की थी खुदकुशी
मंगलवार को एएसआई संदीप लाठर ने अपने मामा के खेत में बने कोठड़े की छत पर सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने अपनी मौत से पहले एक वीडियो संदेश और चार पन्नों का 'सुसाइड' नोट छोड़ा है, जिसमें आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाये गये हैं। उनके अलावा उनकी IAS पत्नी पर भी गंभीर आरोप लगाए थे।
संदीप के क्या आरोप
संदीप ने वीडियो संदेश में आरोप लगाया था कि पुरन कुमार, उनकी IAS पत्नी और MLA साला, एक आयोग के सदस्य के साथ कई लोग भ्रष्टाचार में शामिल रहे हैं। ASI ने इन लोगों पर वसूली रैकेट चलाने के भी आरोप लगाए थे। संदीप लाठर मूल रूप से जींद जिले के जुलाना के रहने वाले थे और रोहतक में साइबर सेल में तैनात थे। वह कई बड़ी आपराधिक वारदातों के खुलासे में अहम भूमिका निभा चुके थे। गौरतलब है कि सात अक्टूबर को पूरन कुमार ने चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल ने हाल ही में रोहतक में संदीप लाठर सहित कई पुलिसकर्मियों से पूछताछ की थी।