नितिन गडकरी इस दिन करेंगे रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन, जोरों पर तैयारियां

रांची

झारखंड में रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन 3 जुलाई को होना है। सुबह 11 बजे केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इसका उद्घाटन करेंगे। वहीं, रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर के उद्घाटन की तैयारी जोरों पर है।

बताया जा रहा है कि रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर की लंबाई 2.75 किलोमीटर है। इसके निर्माण में लगभग 300 करोड़ रुपये खर्च किए गए है। इसमें 200 स्ट्रीट लाइट, 101 पिलर पर खड़ा किया गया है। वहीं, इसके एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण के बाद 30 मिनट का सफर 5 मिनट पर में लोग तय कर सकेंगे। साथ ही लगभग प्रति घंटा 3 हजार से अधिक वाहन इस सड़क से आवागमन कर पाएंगे।

जानकारी के मुताबिक उद्घाटन समारोह के बाद केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का रोड शो होगा। रोड शो में बड़ी संख्या में लोग जुटने की उम्मीद है।

 

Editor
Author: Editor

Leave a Comment