मंगोलपुरी। दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके से एक खौफनाक घटना सामने आई हैं। जहां शुक्रवार रात कुछ बदमाशों ने लूटपाट का विरोध करने पर एक दुकानदार पर चाक़ू से हमला कर दिया। जबकि, बचाव में आए दुकानदार के साथी के पैर में ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। सचिन कुमार के सिर में चाकू से हमला कर दिया। घायलों को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की पहचान सचिन कुमार साथी अरुण कुमार के रूप में हुई हैं।
स्थानीय लोगो की तात्परता
बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा के मुताबिक, शुक्रवार रात मंगोलपुरी थाना पुलिस को मार्केट में चाकूबाजी होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दुकानदार सचिन कुमार और उनके दोस्त अरुण को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, एक बदमाश को मौके से हिरासत में लिया, जिसे स्थानीय लोगों ने हमले के दौरान पकड़ा था।
पुलिस की कार्रवाई
दुकानदार ने बताया कि आधा दर्जन के करीब बदमाश उनकी दुकान पर आकर लूटपाट करने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने उनके सिर पर चाकू मार दिया। अरुण ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो उसके पैर में ताबड़तोड़ चाकू मार दिए। सभी बदमाशों के हाथ में चाकू था। पुलिस भागे हुए बदमाशों को पकड़ने की कोशिश कर रही है। फिलहाल इस मामले की जांच जारी हैं।