हरदोई में पति ने की पत्नी की क्रूर हत्या, बेटी गंभीर रूप से घायल

हरदोई। यूपी के हरदोई जिले के अतरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीकरी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी, जबकि बीच-बचाव करने आई उनकी बेटी को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल बेटी को तत्काल लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

सीकरी गांव के निवासी रामसनेही खेती-बाड़ी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उनके परिवार में पत्नी वेदना (35 वर्ष) और पांच बच्चे हैं। ग्रामीणों के अनुसार, रामसनेही को अपनी पत्नी वेदना के चरित्र पर संदेह था, जिसके चलते आए दिन उनके बीच झगड़े होते रहते थे।

बुधवार की रात को भी दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि रामसनेही ने गुस्से में आकर वेदना की पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद, उसने कुल्हाड़ी उठाकर वेदना की गर्दन पर जोरदार वार किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान अपनी मां को बचाने की कोशिश में आई उनकी 13 वर्षीय बेटी रेशमा पर भी रामसनेही ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को तुरंत भरावन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने वेदना को मृत घोषित कर दिया, जबकि रेशमा की नाजुक हालत को देखते हुए उसे लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।

सिटी सर्किल ऑफिसर (सीओ) संतोष सिंह ने बताया कि मृतका के चचेरे देवर रामनरेश की शिकायत के आधार पर रामसनेही के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment