मथुरा में दर्दनाक हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार 6 लोगों की मौत

मथुरा

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, अज्ञात वाहन ने एक कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और 6 लोगों की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।

दिल्ली से आगरा की तरफ जा रही थी कार
यह पूरा मामला जिले के यमुना एक्सप्रेसवे माइलस्टोन संख्या 140 का है। जहां, दिल्ली से आगरा की तरफ जा रही एक कार को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आस -पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि घायलों को इलाज के अस्पताल रेफर किया गया है। जहां, उनका इलाज जारी है।

Editor
Author: Editor

Leave a Comment